ऋषिकेश: तीर्थनगरी आने वाले यात्रियों के साथ इन दिनों कुछ सवारी वाहन तीन गुना ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. दिनदहाड़े हो रही इस खुली लूट से श्रद्धालु काफी परेशान हैं. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में देखिए कैसे हो रही है पर्यटकों से किराये के नाम पर लूट.
यात्रा सीजन को देखते हुए हरिद्वार से ऋषिकेश आने-जाने वाली सवारियों से 50 रुपये किराये के बदले 150 रुपये वसूले जे रहे हैं. चारधाम यात्रा के साथ ही स्कूलों की छुटियां होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां घूमने पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां आने वाले यात्रियों से तय किराये से अधिक किराया वसूलकर पर्यटकों को ठगा जा रहा है.
पढ़ें-धूमधाम से मनाया गया मां नैना देवी का स्थापना दिवस, हजारों श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
यूं तो हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी महज 24 किलोमीटर है, जिसके लिए 50 रुपये किराया निर्धारित है. लेकिन, कुछ छोटे सवारी वाहन पर्यटकों से जिन्हें किराये की जानकारी नहीं है, उन्हें 150 रुपये किराया बताकर 100 रुपये ज्यादा ले रहे हैं. वहीं, जिन्हें किराये की जानकारी है उन्हें जाम का हवाला देकर ज्यादा पैसा लिया जा रहा है.
हरिद्वार-ऋषिकेश पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि वाहन चालक से जब किराया कम करने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने बताया कि किराया सूची भी गाड़ी में नहीं लगायी गयी है, जिस वजह से मनमना पैसा वसूला जा रहा है. दिल्ली से घूमने आई पर्यटक सुष्मिता ने बताया कि चालक ने उनसे कहा कि रास्ते में लगने वाले जाम की वजह से ज्यादा किराया लिया जा रहा है.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ 2021: 16 जून को अखाड़ा प्रमुखों से मिलेंगे सीएम त्रिवेंद्र
इस बारे में जब ईटीवी भारत ने वाहन चालक से बात की तो पहला वाहन चालक तो कैमरे को देखकर भाग गया. इसके बाद जब दूसरे वाहन चालक से बात की गई तो उसने बताया कि वो 50 रुपये की जगह डेढ़ सौ रुपये स्टैंड द्वारा लिये जा रहे हैं. चालक ने बताया कि ऑफ सीजन में तो 50 रुपये किराया ही लिया जाता है, लेकिन सीजन में किराया बढ़ा दिया जाता है.
इस बावत जब परिवहन विभाग के पीटीओ (पैसेंजर टैक्स ऑफिसर) पंकज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था. अब मामले के बारे में पता चला है. ऐसा कर रहे चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा और वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.