उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिन दहाड़े बदमाशों ने की महिला से लूट, CCTV कैमरे में कैद पूरी वारदात - महिला से लूट

पिछले दिनों चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन दिनदहाड़े लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को गणेशपुर निवासी महिला इंदु नौटियाल जब दोपहर को घर की ओर लौट रही थी. तभी अचानक लाल रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया.

रुड़की में लूट

By

Published : Mar 26, 2019, 4:48 PM IST

रुड़की:नगर में बाइक सवार बदमाशों का कहर आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंगनहर को कोतवाली क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार बदमाश एक महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. वहीं, ये पूरी वारदात दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रुड़की में महिला से दिनदहाड़े लूट.

पढ़ें-स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी, बैंक ने अनजान व्यक्ति को कर दिया अकाउंट पे चेक का भुगतान

बता दें कि नगर में आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. पिछले दिनों चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन दिनदहाड़े लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को गणेशपुर निवासी महिला इंदु नौटियाल जब दोपहर को घर की ओर लौट रही थी. तभी अचानक लाल रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. पीड़िता ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ भी लगाई लेकिन तब तक बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे.

पढ़ें-बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

वहीं, ये पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने बदमाशों ने बदमाशों की खोजबीन भी की, लेकिन अभीतक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस मामले में रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details