रुड़की:नगर में बाइक सवार बदमाशों का कहर आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंगनहर को कोतवाली क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार बदमाश एक महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. वहीं, ये पूरी वारदात दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-स्टाम्प विक्रेता के साथ धोखाधड़ी, बैंक ने अनजान व्यक्ति को कर दिया अकाउंट पे चेक का भुगतान
बता दें कि नगर में आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. पिछले दिनों चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन दिनदहाड़े लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को गणेशपुर निवासी महिला इंदु नौटियाल जब दोपहर को घर की ओर लौट रही थी. तभी अचानक लाल रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया. पीड़िता ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ भी लगाई लेकिन तब तक बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे.