उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, महामाया देवी मंदिर में की पूजा

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री कुल देवी माया देवी के दर्शन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.

Haridwar
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

By

Published : Sep 26, 2022, 7:27 PM IST

हरिद्वार:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार की अधिष्ठात्री कुल देवी माया देवी के दर्शन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद वे भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. ओम बिरला ने मंदिर दर्शन के बाद जूना अखाड़ा के संतों से भी मुलाकात की. माया देवी मंदिर को 52 सिद्ध पीठों में से एक माना जाता है. माया देवी मंदिर हरिद्वार की कुलदेवी के रूप में भी माना जाता है.

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी देशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देवी माया देवी के दर्शन करते हुए देश की तरक्की की कामना की. ओम बिरला ने कहा कि वो नवरात्र के 9 दिनों में वे अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करने जाएंगे. ओम बिड़ला के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी रहे.
पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी की मां की अंतिम यात्रा, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद ने दिया अर्थी को कंधा

अंतिम संस्कार में भी शामिल ओम बिड़ला:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की माता का हरिद्वार में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी इस अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शाहनवाज हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

बता दें, राजीव प्रताप रूडी की माताजी प्रभा सिंह का निधन रविवार को लंबी बीमारी के बाद हुआ था. प्रभा सिंह की अंतिम यात्रा में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने उन को कंधा देकर संत परंपराओं से भी अलग हटकर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details