हरिद्वार:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार की अधिष्ठात्री कुल देवी माया देवी के दर्शन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद वे भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. ओम बिरला ने मंदिर दर्शन के बाद जूना अखाड़ा के संतों से भी मुलाकात की. माया देवी मंदिर को 52 सिद्ध पीठों में से एक माना जाता है. माया देवी मंदिर हरिद्वार की कुलदेवी के रूप में भी माना जाता है.
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी देशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देवी माया देवी के दर्शन करते हुए देश की तरक्की की कामना की. ओम बिरला ने कहा कि वो नवरात्र के 9 दिनों में वे अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करने जाएंगे. ओम बिड़ला के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी रहे.
पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी की मां की अंतिम यात्रा, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद ने दिया अर्थी को कंधा