हरिद्वारः देव संस्कृति विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में भव्यता पूर्ण संपन्न (Dev Sanskriti Vishwavidyalaya convocation) हुआ. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के 6 वर्ष के टॉपर्स छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसके साथ ही 136 बच्चों को गोल्ड मेडल से, 72 बच्चों को पीएचडी की उपाधि के साथ कुल मिलाकर 2661 बच्चों को उपाधियां प्रदान की गई. कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या की अध्यक्षता में हुए इस भव्य समारोह में पहुंचने से पूर्व ओम बिरला ने गोल्ड मेडल प्राप्त बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई साथ ही पौधरोपण कर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
देव संस्कृति विवि का 6वां दीक्षांत समारोह. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि यह विश्वविद्यालय ऐसा विश्वविद्यालय है जहां आध्यात्मिक संस्कृति विज्ञान आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति निर्माण और निर्माण के साथ युग निर्माण की शिक्षा दी जाती है. आने वाले समय में यहां पढ़ने वाला विद्यार्थी भारतीय संस्कृति आध्यात्मिक के राजदूत के रूप में देश में भी और देश के बाहर भी भारतीय संस्कृति और ज्ञान को प्रज्वलित करेगा. उनके उजाले को उनके प्रकाश को समाज तक पहुंचाने का कार्य करेगा.
ये भी पढ़ेंः फेक न्यूज कैसे समाज में घोल रहा जहर, सुनिए पूर्व PM के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी की जुबानी
उन्होंने कहा कि आचार्य ने इस तपोभूमि पर यह शांतिकुंज स्थापित किया. इसके कारण देश के अंदर ही नहीं, देश के बाहर भी हजारों लोगों के जीवन को बदल रहा है. उनके चरित्र को बिल्कुल बदला है. आध्यात्मिक योग विज्ञान मंत्र और यज्ञ के माध्यम से व्यक्ति के जीवन के निर्माण का कार्य आचार्य ने किया है.