लक्सर:लोहड़ी का पर्व लक्सर में धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने कोरोना गाइन का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया. इसके साथ लोगों ने एक दूसरे को लोहड़ी के पर्व पर प्रसाद वितरण कर शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि लोहड़ी का पर्व पूरे देश में बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन करोना काल में हर त्योहार की रौनक फीकी ही दिखाई दे रही है. ऐसे में लक्सर में गुरुवार को रात्रि को लोहड़ी पर्व सोशल डिस्टेंस एवं सरकार की गाइडलाइंस फोलो करते हुए सादगी के साथ मनाया गया. सिमली मोहल्ले गोवर्धन पुर रोड स्थित आदर्श कॉलोनी, मेन बाजार और अग्रवाल कॉलोनी के अधिकांश मोहल्लों में घर-घर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया. साथ ही सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद वितरण किया.