उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय में तालाबंदी, भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी - sugarcane committee workers strike laksar

लक्सर गन्ना विकास समिति के 19 कर्मचारी ड्यूटी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया है.

cooperative sugarcane development committee laksar
सहकारी गन्ना विकास समिति.

By

Published : Oct 7, 2020, 9:41 AM IST

लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर प्रबंधन द्वारा 50 प्रतिशत सीजनल कर्मियों को ड्यूटी ने देने को लेकर कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में से चार कर्मियों ने इस फैसले के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि लक्सर गन्ना विकास समिति के 38 सीजनल कर्मचारियों में से 19 कर्मियों को एक अक्टूबर से ड्यूटी मिल गई है. वहीं, बाकी के 19 कर्मचारी ड्यूटी की मांग को लेकर उसी दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. गन्ना आयुक्त व सहायक गन्ना आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद भी कर्मचारियों की बात पर कोई ध्यान नहीं देने के कारण गुस्साए कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया है. वहीं, चार लिपिक अमित रावल, राज सिंह, अरविंद कुमार व दीपक कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें-सांसद अजय भट्ट ने महिला समूह से की मुलाकात, आत्मनिर्भर बनने का दिया 'गुरुमंत्र'

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें जब तक ड्यूटी नहीं दी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी तरफ कंप्यूटर के काम व पिछली बैलेंस शीट आदी बनाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से ठेके पर काम लिया जा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समिति प्रबंधन ने शीघ्र उन्हें काम नहीं दिया तो वे सभी लोग अपने परिवार सहित सड़क पर उतरकर धरने पर बैठ जाएंगे.

वहीं, इस मामले में गन्ना विकास समिति के प्रभारी सचिव गौतम नेगी ने बताया कि डीसीओ के आदेश के आधार पर 19कर्मियों को काम पर रखा गया था. अगर अधिकारी पुनः आदेश करेंगे तो शेष कर्मियों को डयूटी दे दी जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details