लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर प्रबंधन द्वारा 50 प्रतिशत सीजनल कर्मियों को ड्यूटी ने देने को लेकर कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में से चार कर्मियों ने इस फैसले के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि लक्सर गन्ना विकास समिति के 38 सीजनल कर्मचारियों में से 19 कर्मियों को एक अक्टूबर से ड्यूटी मिल गई है. वहीं, बाकी के 19 कर्मचारी ड्यूटी की मांग को लेकर उसी दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. गन्ना आयुक्त व सहायक गन्ना आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद भी कर्मचारियों की बात पर कोई ध्यान नहीं देने के कारण गुस्साए कर्मचारियों ने कार्यालय पर तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया है. वहीं, चार लिपिक अमित रावल, राज सिंह, अरविंद कुमार व दीपक कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.