उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते कम हुई ईद की रौनक, इस तरह मनाया गया त्यौहार - हरिद्वार में ईद उल फितर

हरिद्वार में ईद के पर्व पर ज्वालापुर स्थित सभी मस्जिदों ने प्रशासन के आदेशों का पालन किया. इस दौरान मस्जिद में सिर्फ तीन लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की. नमाज में देश में फैली कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने की दुआ की गयी.

eid ul fitr
लॉकडाउन के बीच ऐसे मनायी गयी ईद.

By

Published : May 25, 2020, 3:28 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:53 PM IST

हरिद्वार: आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. ईद पर हर साल एक अलग ही रौनक देखने को मिलती थी. लेकिन, इस साल लॉकडाउन के कारण ईद का जश्न फीका नजर आ रहा है. सभी लोग लॉकडाउन के कारण मस्जिद में न जाकर अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं.

लॉकडाउन ने छीनी ईद की रौनक.

हरिद्वार की ज्वालापुर ईदगाह में हर साल ईद के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज अदा करने जाते थे. वहीं, इस बार ज्वालापुर ईदगाह में सिर्फ पांच ही लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. इस दौरान इन लोगों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

पढ़ें:हरिद्वार: गर्मी से बचने के लिए गंगा में डुबकी लगा रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं, ज्वालापुर में स्थित सभी मस्जिदों में भी प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए तीन मौलानाओं ने ही नमाज पढ़ी. इस्लामनगर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शौकीन ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ही मस्जिद में नमाज अदा की है. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

मौलानाओं का कहना है कि आज कोरोना महामारी के कारण देश के हालात बिगड़े हुए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए हमें अपने त्यौहार मनाने हैं. मौलानाओं ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में ही ईद का त्यौहार मनायें.

ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सचिव नईम कुरैशी ने कहा कि शासन के आदेशों का पालन करते हुए पांच लोगों ने ही ईदगाह में नमाज पढ़ी है. उन्होंने बताया कि रमजान के दिनों में सभी भाइयों ने अपने मुल्क की सलामती की दुआ मांगी. साथ ही प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए ही ईद का त्यौहार सुख-शांति से मनाया गया.

Last Updated : May 25, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details