हरिद्वार: कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बीच जहां लोगों अपने घरों में दुबके हुए हैं, वहीं जंगली जानवर हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में बेखौफ घूम रहे हैं. आपको बता दें कि आज राम नवमी है. आज के दिन गंगा स्नान को लेकर गंगा में हजारों लोगों की भीड़ जुटती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घाटों पर लोगों का आगमन नहीं हो रहा है. कल देर रात एक हाथी हरकी पैड़ी के घाट पर घूमता नजर आया.
लॉकडाउन के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जंगली जानवरों की दस्तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा तस्वीरें विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी की हैं. यहां देर रात जंगली हाथी की दस्तक से हड़कंप मच गया. हाथी भगत सिंह चौक की रेल लाइन से होता हुआ हर की पैड़ी पहुंच गया. आबादी बाहुल्य क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. हरकी पैड़ी चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस जंगली हाथी को अपने कैमरे में कैद कर लिया.