हरिद्वार: कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. इस लॉक डाउन का असर धर्मनगरी हरिद्वार में भी व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन के दौरान हाईवे और शहरी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, अधिकांश स्थानीय लोगों ने अपने घरों में ही समय बीता रहे हैं. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में साधु-संत और कई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आकर जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
बता दें कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए साधु-संत और सामाजिक कार्यकर्ता मददगार साबित हो रहे हैं. वहीं, जरुरतमंद लोगों के लिए मां मानस देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज आगे आए हैं. इनके द्वारा जरुरतमंद लोगों को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
वहीं, उत्तराखंड में तैनात पुलिसकर्मीयों को प्रशासन द्वारा सैनेटाइजर और मास्क उपल्बध कराया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है. प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है.