उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेले की सुस्त तैयारियों से लोग नाराज, कैसे होगा महाकुंभ का आगाज - uttarakhand news

महाकुंभ की तैयारी को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि मेले के आयोजन में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन कई काम अधूरे पड़े हैं. वहीं इसके विपरीत कुंभ मेलाधिकारी तय समय सीमा में सभी कार्यो को पूरा करने का दावा कर रहे हैं.

haridwar
कुंभ मेले की तैयारियों से लोग नाराज

By

Published : Sep 9, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:35 PM IST

हरिद्वार:महाकुंभ 2021 के आयोजन में अब कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है. मगर हरिद्वार में होने वाले कुंभ कार्य अभी भी पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. हरिद्वार में फ्लाई ओवर और हाईवे का कार्य हो या घाटों का कार्य या बिजली पानी की व्यवस्था सभी जगह कुंभ कार्य अधूरे पड़े हैं. वहीं हरिद्वार में अधूरे पड़े कार्यों से लोगों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कुंभ मेले के सफल आयोजन पर सवालिया निशान लगाया हैं.

हरिद्वार कुंभ मेला 2021 में अधूरे पड़े कार्यों पर स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए पूरे 12 साल का समय मिलता है. मगर इतने समय में कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है. हरिद्वार में हाईवे, शहरी सड़कों और फ्लाईओवर का कार्य अधूरा पड़ा है. उनका कहना है कि पिछले कई सालों से हरिद्वार क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. कार्यों की गति से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सभी कार्य जल्दी पूरे नहीं होंगे और अधूरे कार्यों की वजह से स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

महाकुंभ की तैयारी को लेकर लोगों में आक्रोश.

पढ़ें- कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

लोगों का कहना है कि जगह-जगह सड़कों में गड्ढे हैं जो हादसों को दावत भी दी रहे हैं. जब कुंभ के आयोजन का समय सर पर आ जाता है तब जाकर कार्यों के प्रति अधिकारी सक्रिय होते हैं. लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना आपदा से अधिकारियों को कार्य ना पूरे करने का विकल्प मिल गया है. कुंभ मेले के सही संचालित होने की कोई दिशा नज़र नहीं आ रही है.

वहीं, हरिद्वार कुंभ मेलाधिकारी कुंभ मेले के अधूरे पड़े कार्यों को तय समय पर पूरा करने की बात कर रहे हैं. कुंभ मेलाधिकारी का कहना है कि फ्लाईओवर के कार्यों को नवंबर माह तक पूरा करने की बात एनएचएआई द्वारा की जा रही है. कुंभ मेले के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जानी हैं. मुख्य रूप से हरिद्वार में घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य, सेतुओं के निर्माण कार्य, सड़कों के कार्य और आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों के लिए बिजली एवं पानी के कार्य पूरे होने हैं. सभी विभागों द्वारा इसमें कई कार्य पूरे किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे. इसमें सेतुओं के कार्य नवंबर 15 तक पूरे होने हैं. हरिद्वार में दो बिजली के सब स्टेशन का निर्माण होना है जो फिलहाल शुरू हो गया है. कुंभ के कई कार्य पूरे हो चुके हैं.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कवायद में जुटा पर्यटन विभाग, कुंभ पर फोकस

मेलाधिकारी का यह भी मानना है कि कोरोना आपदा की वजह से कुंभ मेले के कार्य 30 से 50 दिन प्रभावित हुए हैं. इसके बावजूद सभी कार्य विभिन्न विभागों द्वारा समय सीमा में पूरे कर लिये जाएंगे. कुंभ मेला सर पर है और हरिद्वार में अधूरे पड़े कार्य कुंभ मेले के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं को दर्शा रहे हैं. स्थानीय निवासी भी कुंभ मेले के कार्यों की कछुआ चाल से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके कुंभ प्रशासन द्वारा सफल मेले के आयोजन और तय समय सीमा में कार्य पूरे करने के दावे किए जा रहे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले समय में कितना सफल कुंभ मेला 2021 प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है. दावों के अनुरूप तय समय सीमा में सभी कुंभ के कार्य पूरे किए जाते हैं या नहीं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details