उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोट मांगने गए पार्षद पति को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, बोले- किस मुंह से मांग रहे वोट? - बीजेपी पार्षद पति सचिन बेनीवाल

हरिद्वार में वार्ड नंबर-19 से बीजेपी पार्षद पति सचिन बेनीवाल को उस वक्त जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वो घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. स्थानीय निवासी का आरोप था कि भाजपा ने उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.

Councilor husband Sachin Beniwal
बीजेपी पार्षद पति सचिन बेनीवाल

By

Published : Nov 18, 2021, 7:39 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच वॉर्ड नंबर-19 से बीजेपी पार्षद के पति सचिन बेनीवाल को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.

दरअसल, सचिन बेनीवाल गुरुवार को घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान एक स्थानीय निवासी ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी. स्थानीय निवासी का आरोप है कि भाजपा द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया और घर-घर वोट किस मुंह से मांगने आ रहे हैं ? इतना सुनते ही सचिन बेनीवाल क्रोधित हो गए और उन्होंने स्थानीय निवासी से कहा कि उनका वोट नहीं चाहिए, जिसके बाद स्थानीय निवासी ने कहा कि वोट नहीं चाहिए तो गली-गली घूम क्यों रहे हो?

BJP पार्षद पति सचिन बेनीवाल को स्थानीय निवासी ने सुनाई खरी-खोटी.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: तीर्थपुरोहितों का सरकार को अल्टीमेटम, पहले विधानसभा घेराव, फिर लड़ेंगे 15 सीटों पर चुनाव

गली में काफी देर तक हंगामा होता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी को इस बार शायद जनता माफ करने के मूड में नहीं है. ज्ञात हो कि साल 2018 में भी भाजपा मेयर प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details