हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच वॉर्ड नंबर-19 से बीजेपी पार्षद के पति सचिन बेनीवाल को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.
दरअसल, सचिन बेनीवाल गुरुवार को घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. इस दौरान एक स्थानीय निवासी ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी. स्थानीय निवासी का आरोप है कि भाजपा द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया और घर-घर वोट किस मुंह से मांगने आ रहे हैं ? इतना सुनते ही सचिन बेनीवाल क्रोधित हो गए और उन्होंने स्थानीय निवासी से कहा कि उनका वोट नहीं चाहिए, जिसके बाद स्थानीय निवासी ने कहा कि वोट नहीं चाहिए तो गली-गली घूम क्यों रहे हो?