उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: स्लाटर हाउस का लोगों ने किया पुरजोर विरोध, आमरण- अनशन की दी चेतावनी - रुड़की स्लाटर हाउस न्यूज

रुड़की में बन रहे स्लाटर हाउस का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने विरोध में आमरण- अनशन की चेतावनी दी है.

Roorkee Slaughter House
Roorkee Slaughter House

By

Published : Dec 11, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 9:30 AM IST

रुड़की: स्लाटर हाउस के निर्माण के विरोध में मंगलौर में लोगों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों की मांग का बीजेपी नेताओं ने भी समर्थन किया. बीजेपी नेता जमीर हसन ने कहा कि मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े.

रुड़की में स्लाटर हाउस का विरोध

उन्होंने कहा मंगलौर में स्लॉटर हाउस का निर्माण होने से उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. हरिद्वार एक तीर्थ स्थल है जहां पर हर रोज लाखों तीर्थयात्री पहुंचते हैं. ऐसे में मंगलौर में स्लाटर हाउस का निर्माण होना चिंता का विषय है. इसके विरोध में लगातार संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू कर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

पढ़ें- सितारगंज: चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना, मिल दोबारा चालू करने की मांग

इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि मंगलौर में स्लाटर हाउस बनने का कोई औचित्य नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने आगामी 20 दिसंबर से मंगलौर में आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए कहा कि अब स्लाटर हाउस के निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 11, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details