हरिद्वारः 2021 कुंभ के स्वरूप को लेकर असमंजस बना हुआ है. ऐसे में कुंभ को मार्च से अप्रैल तक एक माह में कराने की चर्चा से हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि मेला प्रशासन हमेशा की तरह चार महीने तक चलने वाले कुंभ मेले को एक महीने का करने की योजना बना रहा है. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. व्यापारियों की मांग है कि है कि कुंभ मेले को जनवरी से ही प्रारंभ किया जाए.
व्यापारी नेता विशाल गर्ग ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन स्थिति को साफ करें. कभी दिव्य और भव्य कुंभ मेला किए जाने का दावा किया जाता है, तो कभी कोरोना का हवाला देकर सादगी पूर्ण तरीके से ही कुंभ होने की बात अधिकारी कह रहे हैं. वहीं अब ये बात सामने आ रही है कि कुंभ मेला जनवरी से नहीं बल्कि मार्च से प्रारंभ होगा, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. जिसके लिए हम जल्द ही मिला अधिकारी व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट करेंगे.