लक्सर:कोरोना महामारी के बीच अब स्थानीय प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है. जिसके तहत आज तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए क्षेत्र में फॉगिंग करवाई. साथ ही लोगों को डेंगू की पहचान व उसकी रोकथाम की जानकारी दी. वहीं, इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों का चालान भी काटा गया.
बता दें कि उपजिलाधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद के साथ आज नगर फॉगिंग करवाई. जिससे कोरोना महामारी के बीच डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके. गौर हो कि क्षेत्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नगर में टायर बेचने वालों व पंचर लगाने वालों की दुकानों पर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए और कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया.