उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खराब मौसम और कीड़ों ने बर्बाद कर दी लीची की फसल, किसान में छाई मायूसी - फसल बर्बाद

मौसम की खराबी और कीड़ों की फसल के कारण लीची की फसल खराब होने की कगार पर है, जिस कारण लीची किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

मौसम और कीड़ों ने बर्बाद कर दी लीची की फसल.

By

Published : May 8, 2019, 7:52 PM IST

Updated : May 8, 2019, 9:26 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश में किसानों के ऊपर मौसम की मार पड़ी है. किसानों के अनुसार उनको फसल की लागत भी वापस नहीं मिलती नजर आ रही है. मौसम की वजह से किसान को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धर्मनगरी में लीची किसानों पर एक तरफ मौसम की मार है तो वहीं दूसरी ओर कीड़े के कारण लीची किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

मौसम और कीड़ों ने बर्बाद कर दी लीची की फसल.

लीची किसानों ने बताया कि इस बार काफी आंधी-तूफान आने से फसल को बहुत नुकसान हुआ है. साथ ही मौसम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार लीची की फसल की लागत भी नहीं आती दिख रही है.

किसानों ने कहा कि आंधी-तूफान के साथ-साथ इस बार कीड़ों ने भी लीची की फसल को बर्बाद करने का काम किया है. शुरुआती दौर में ही लीची के फल में लगे कीड़े से फसल खराब होनी शुरू हो गई है. 4 बार आए आंधी-तूफानों के कारण लीची का बोर झड़ गया है, जिस कारण लीची की पैदावार पर भी भारी फर्क पड़ेगा.

Last Updated : May 8, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details