हरिद्वार: उत्तराखंड में इस साल सरकार ने पर्यटकों को मस्ती करने के लिए खुली छूट दी थी, जिसका लाभ सरकार को भी मिला है. अकेले हरिद्वार जिले की बात करें तो यहां 31 दिसंबर और एक जनवरी को लोग करीब 3 करोड़ रुपए का दारू पी गए. जिला आबकारी हरिद्वार ने ये आंकड़ा जारी किया है.
धर्मनगरी हरिद्वार में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, 3 करोड़ रुपये की शराब गटकी
धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों ने नए साल के स्वागत में जमकर दारू पी है. तभी तो दो दिनों के अंदर हरिद्वार जिले में करीब तीन करोड़ रुपए की शराब बिक गई. आबकारी विभाग की माने तो हरिद्वार में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ शराब की ब्रिकी हुई है.
इस साल पर सरकार ने होटल, रेस्टोरेट और शराब की दुकानों को तय समय से ज्यादा खोलने की आदेश दिए थे. धर्मनगरी हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में पर्यटक नया साल मनाने पहुंचे थे. नए साल पर हरिद्वार जिले में जमकर जाम छलके हैं. इसी तस्दीक खुद जिला आबकारी हरिद्वार के आंकड़े दे रहे हैं.
पढ़ें-हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन किया नष्ट
हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि नए साल के दौरान लगभग 30,000 इंग्लिश की बोतलें और 28 हजार देसी की बोतलें हरिद्वार में बेची गई हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग 3 करोड़ की बिक्री इन दो दिनों में हरिद्वार में की गई है. बता दें की हरिद्वार में कुल 130 ठेके हैं, जिसमें रुड़की और हरिद्वार में ज्यादा सेल देखने को मिली है. वहीं, लक्सर में इसके मुकाबले कम सेल देखने को मिली है.