हरिद्वार में होली पर जमकर छलके जाम हरिद्वार: होली के मौके पर उत्तराखंड में जबरदस्त माहौल देखने को मिला, जिसका शराबियों ने खूब फायदा उठाया और होली पर जमकर दारू पी. आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो हरिद्वार जिले में होली पर करीब 7 करोड़ रुपए की शराब खरीदी गई, जिससे आबकारी विभाग को भी अच्छी खासी आमदनी हुई.
हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के अनुसार 6 और 7 मार्च को लगभग 7 करोड़ की हरिद्वार जिले से सभी ठेकों पर सेल हुई है. इसमें 4 करोड़ 50 लाख अंग्रेजी शराब की सेल है तो वहीं ढाई करोड़ देसी शराब की है. बता दें कि हरिद्वार में कुल 130 ठेके हैं. इसमें 78 ठेके इंग्लिश के तो वहीं 52 ठेके देसी शराब के हैं.
पढ़ें-धर्मनगरी हरिद्वार में नए साल के जश्न में खूब छलके जाम, 3 करोड़ रुपये की शराब गटकी
वहीं, जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि इस बार हमने होली के पर्व को देखते हुए कच्ची शराब के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया था, जो एक मार्च से सात मार्च तक चला. जिसके परिणाम काफी अच्छे प्राप्त हुए हैं. इन सात दिनों में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई में 36 मुकदमे दर्ज किए हैं. आबकारी विभाग ने इस दौरान करीब 700 लीटर कच्ची शराब नष्ट की है. साथ ही करीब सात हजार लीटर लहन भी नष्ट की गयी है. इन सब के अलावा दो दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्ठियों नष्ट किया गया है.
बता दें कि होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम कर रखे थे. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी गई थी. कुछ इलाकों में हुड़दंगियों ने उत्पात भी मचाया, ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.