उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

146 देसी शराब के पव्वों को साथ तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - Haridwar latest news

धर्मनगरी हरिद्वार एक ड्राई एरिया है मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब का काला कारोबार होता है. आज मायापुर कॉलोनी में एक शराब तस्कर की स्कूटी से 146 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं.

liquor-smuggler-caught-in-mayapur-colony
146 देसी शराब के पव्वों को साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2020, 4:30 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र की मायापुर कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने एक शराब तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. शराब तस्कर की स्कूटी से 146 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं. ये युवक काफी समय से इस क्षेत्र में अनुज नाम के व्यक्ति को अवैध शराब की सप्लाई कर रहा था. मामला बढ़ जाने पर कॉलोनी के ही युवकों ने इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. जहां इस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

146 देसी शराब के पव्वों को साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस युवक द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि आज हमारी कॉलोनी में एक व्यक्ति शराब लेकर आ रहा था. तभी उसने कॉलोनी के ही एक युवक को टक्कर मारी. जिसके बाद वहीं लोग इकट्ठा हो गये. जिसके बाद इस युवक की स्कूटी में से शराब बरामद की गई. युवक ने स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए कहा कि वह जिसके यहां शराब छोड़ने आया है वह उन सबको देख लेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर उनके द्वारा शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दी जाती है मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.

पढ़ें-बाजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, इलाका बफर जोन घोषित

वहीं, इस मामले में हरिद्वार कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा एक शराब तस्करी में दिनेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से देसी शराब के 146 पव्वे बरामद हुए हैं. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. जल्द ही दिनेश को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें-द्वाराहाट: भारी बारिश से ढहा मकान, मां-दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र गंभीर

मालूम हो कि धर्मनगरी हरिद्वार एक ड्राई एरिया है मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब का काला कारोबार होता है. पुलिस इस काले कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस द्वारा इस तरह के गलत कामों पर कार्रवाई न होने से लोगों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details