लक्सरःहरिद्वार जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में जीआरपी ने एक शराब तस्कर को दबोचा है. जिसके कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि मंगलवार को ईद के मौके पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध मिली. जिसे रोककर पूछताछ की गई.