उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार में BSP का झंडा लगाकर करता था शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा - 4 arrested with liquor in laksar

चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में शराब तस्करी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस पर लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चला रही है. इस कड़ी में आज हरिद्वार में 98 बोतल शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा. वहीं, लक्सर में 85 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Liquor recovered from a car bearing BSP symbol
बसपा चिन्ह की लगी कार से शराब बरामद

By

Published : Feb 6, 2022, 5:43 PM IST

हरिद्वार: चुनावी सीजन में शराब पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी किसी नेता के घर से शराब मिल रही है, तो कभी पुलिस खुले में शराब को बरामद कर रही है. इसी कड़ी में सिडकुल थाना पुलिस ने एक बसपा का स्टीकर लगी गाड़ी से 98 शराब की बोतल बरामद किया है. पुलिस ने मामले में मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं, लक्सर में भी पुलिस ने 85 लीटर कच्ची शराब के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी सबसे ज्यादा शराब का प्रयोग कर रहे हैं. इस बात की पुष्टि रोजाना पुलिस द्वारा जगह-जगह भारी मात्रा में शराब पकड़ने से होती है. सिडकुल थाना पुलिस ने ब्रह्मपुरी रावली महदूद से एक गाड़ी से 98 बोतल देसी शराब बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने मोनू पाल निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया.

गाड़ी पर बसपा का स्टीकर लगाकर शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस को इस गाड़ी के संबंध में 2 दिनों से सूचना मिल रही थी, लेकिन यह गाड़ी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही थी, लेकिन अब पुलिस ने इस गाड़ी के साथ इसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: खून से लथपथ युवक का वीडियो वायरल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

लक्सर में भी शराब जब्त: लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर 85 लीटर कच्ची शराब के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए चार लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details