हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी क्रम में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल गुलाब बाग कॉलोनी में एक घर में शराब होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 20 पेटियां शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस को कुछ और भी नशे की सामग्री मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि देर शाम को ही इस घर में शराब की पेटियां यहां उतारी गई थी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस घर में शराब की पेटियां मिली हैं वह घर भाजपा के एक पदाधिकारी का है. जहां यह शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने और बांटने के लिए लाई गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर देर रात कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहना है कि यह नशे के खिलाफ सबसे पहली और बड़ी जीत है. ऐसे में कांग्रेस के सत्ता में आते ही हरिद्वार से नशे के बढ़ते चलन को समाप्त किया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल की गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध शराब की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मकान का ताला तोड़कर घर से शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, यह मकान किसी बीजेपी के पदाधिकारी का बताया जा रहा है.