हरिद्वार: शाम को अचानक आए आंधी से शहर में जगह-जगह बत्ती गुल हो गई. वहीं, जगजीतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बिजली ठीक करने पहुंचा लाइनमैन अचानक ट्रांसफॉर्मर में आए करंट की वजह से झुलस गया. गनीमत रही कि अस्पताल कर्मियों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया. जिससे उसकी जान बच गई.
बता दें कि शाम के वक्त आंधी और बारिश में कनखल क्षेत्र स्थित संजीवनी अस्पताल की बिजली गुल हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने काफी देर इंतजार करने के बाद विद्युत विभाग को इसकी शिकायत की. जिसके बाद मौके पर लाइनमैन श्याम सिंह पहुंचा. श्याम सिंह ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट को देखने के लिए जैसे ही चढ़ा कि एक जोरदार धमाके और चिंगारियों के साथ वह जमीन पर आ गिरा. आनन-फानन में विद्युत कर्मी को अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उसे लेकर अंदर गए. जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया. इस दुर्घटना में लाइनमैन का दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गया.