उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को मिला सम्मान, डॉक्टरों ने सरकार से लगाई ये गुहार - प्रदीप बत्रा

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा ने चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया. इस दौरान ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. वहीं डॉक्टरों ने सरकार से आयुर्वेदिक चिकित्सा पर शोध करने के लिए अच्छे हास्पिटल बनाने की भी मांग की है.

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को मिला सम्मान

By

Published : Jun 24, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 8:10 PM IST

रुड़की:आज रुड़की के एक निजी होटल में वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मान दिया गया. साथ ही इस दौरान ईद मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. यह आयोजन आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों के संगठन नीमा द्वारा किया गया. जिसमें शहर और अन्य जगहों से आए यूनानी चिकित्सकों ने भाग लिया.

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को मिला सम्मान

रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार सिंघल, डॉक्टर आरसी मित्तल और डॉ. गजाला नसरीन को उत्कर्ष चिकित्सा सेवा कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.

पढ़ें-टोल प्लाजा तोड़फोड़: बचाव में ठुकराल, कहा- घटना सही पायी गई तो ले लूंगा संन्यास

मौके पर मौजूद विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा हमारे देश की पहचान आयुर्वेद के रूप में होती है. आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में सबसे पुरानी पद्धति है. जिससे जटिल से जटिल बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग की अध्यक्ष पूजा नंदा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान मुशायरे का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमाकांत शर्मा ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाई से बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा हमारी सरकार से अपील है कि जिस तरह एलोपैथिक में सरकार इन्वेस्टमेंट करती है, उसी तरह हमारे यहां रिसर्च की सुविधा दे. उन्होंने कहा कि कॉलेज ज्यादा खोलने की बजाए एक संसाधनों से लैस एक अच्छा कॉलेज खोला जाए. जिसमें छात्र रिसर्च कर नए-नए शोध कर सकें.

Last Updated : Jun 24, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details