रुड़की:औद्योगिक नगरी में 22 नवंबर को निगम चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए रुड़की पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों और इलाकों को चिन्हित कर लिया है. साथ ही हरिद्वार एसपी देहात नवनीत सिंह ने सभी लाइसेंसी हथियार रखने वाले धारकों को जल्द हथियार जमा करने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि चुनाव को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार जमा कराने संबंधी निर्देश जारी किए हैं. लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने असलहों को जमा कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. अभी तक सिर्फ 200 असहले ही जमा हो पाए हैं. इस पर अधिकारियों का मानना है कि चुनाव की तारीख दूर होने के कारण लोग असहले जमा करने में देरी कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग जनपद से बाहर गए हैं और लौटने पर हथियार जमा करेंगे.