रुड़की:भगवानपुर विधानसभा (Roorkee Bhagwanpur Assembly) क्षेत्र के तेलपुरा गांव में बीती रात एक गुलदार दिखने से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम (Roorkee Forest Department) ने कई घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में बीती रात एक ग्रामीण के घर में गुलदार घुस गया. गुलदार पशुओं के चारा कुंड के नीचे दुबक कर बैठ गया. इसी बीच गुलदार के आने पर मवेशी भयभीत हो गए और शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. ग्रामीणों को कुंड के नीचे गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.