हरिद्वार: राजाजी नेशनल पार्क से लगे इलाके में लोग जंगली जानवरों के आतंक से डरे रहते हैं. हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में भी इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. हरिद्वार बाईपास रोड पर रविवार देर रात गुलदार सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया.
हरिद्वार: रिहायशी इलाके में गुलदार की दस्तक से डरे लोग, कैमरे में हुआ कैद - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार का अधिकतर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क से लगा हुआ है. इसीलिए यहां अक्सर रिहायशी इलाकों में वन्यजीव आ जाते हैं. रविवार रात को भी हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में गुलदार दिखाई दिया. हालांकि कुछ देर घूमने के बाद गुलदार वापस जंगल की तरफ चला गया.
हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाके में कभी हाथी तो कभी गुलदार की दस्तक से लोग डर रहते हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में जंगली जानवरों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल भी बनाई गई है. उसके बाद भी वन्यजीव रिहायशी इलाके आ रहे हैं.
रविवार रात को हरिद्वार बाइपास रोड पर एक गुलदार घूम रहा था, जिसे राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि कुछ देर इलाके में घूमने के बाद गुलदार जंगल में लौट गया. इस इलाके में अक्सर गुलदार चहल-कदमी करते दिख जाते हैं.