उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में दिखा गुलदार, दहशत में लोग - गुलदार का आतंक

हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों का दिखना आम बात हो गई है. इस बार सत्यम विहार कॉलोनी में एक गुलदार दिखाई दिया है.

leopard
गुलदार

By

Published : Aug 16, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:32 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की धमक का सिलसिला जारी है. ताजा मामला खड़खड़ी के सत्यम विहार कॉलोनी का है. यहां राजाजी टाइगर रिजर्व की दीवार पर एक गुलदार चहकदमी करता नजर आया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि हरिद्वार का बड़ा हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क (टाइगर रिजर्व) से सटा हुआ है. जंगल से सटा होने के कारण आये दिन रियायशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने की घटना सामने आती रहती है. इतना ही नहीं गुलदार, हाथी, हिरण, सांभर और अन्य जानवर जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में कई बार मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले भी सामने आते हैं.

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में दिखा गुलदार.

ये भी पढ़ेंःगुलदार ने किया हमला तो ये महिला बन गई 'चंडी', दरांती के वार से भगाया

इस बार भी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक गुलदार दिखा है. यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. यहां एक गुलदार सत्यम विहार कॉलोनी के नजदीक दीवार पर बैठा हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो बना लिया. गुलदार के दिखाई देने के बाद लोगों में काफी खौफ है.

वहीं, कॉलोनी वासियों ने गुलदार दिखाई देने की सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी. स्थानीय निवासी निपुण सिंह ने बताया कि बीती 15 अगस्त की शाम को गुलदार दिखाई दिया था. गुलदार दिखने की जानकारी मिलने पर सभी कॉलोनीवासी एक जगह पर एकत्रित हो गए और जोर से शोर मचाने लगे. शोर सुनकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details