उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग, सड़कों पर रहता है गुलदार का 'राज'

गुलदार की धमक से बिल्केश्वर कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में हैं. गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी.

गुलदार

By

Published : Aug 1, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:40 PM IST

हरिद्वार: शहर के पॉश इलाके बिल्केश्वर कॉलोनी में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते है. बीते दो दिनों से यहां एक गुलदार घुमता देखा गया है. गुलदार रात को घरों की चार दिवारी पर चढ़कर बैठ जाता है. इतना ही नहीं कुत्तों की तलाश में गुलदार कई बार गलियों में भी घुमता हुआ भी दिखाई दिया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो कॉलोनी के बाहर घूमते हुए जितने भी कुत्ते और जानवर दिखाई देते हैं गुलदार उन पर हमला कर देता है. यही नहीं कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी भी आ रहा है. दो दिनों पहले ही गुलदार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया था. गुलदार ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी.

हरिद्वार में गुलदार का आतंक

पढ़ें- तीन तलाक विधेयक बना कानून, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

बिल्केश्वर कॉलोनी जंगल से लगी हुई है. इसलिए यहां आए दिन गुलदार और हाथी आते रहते है. जंगली जानवरों के आतंक से परेशान बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है. ताकि कॉलोनी को पूरी तरह से फेंसिंग कर दें. जिससे जंगली जानवरों का यहां आना बंद हो जाए, लेकिन वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

पढ़ें- ऑनलाइन फीस जमा कराना बना मुसीबत, तीन किमी पैदल चलने को मजबूर स्टूडेंट्स

जब इस बारे में डीएफओ आकाश वर्मा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी पार्क से लगी हुई है. कॉलोनी का पिछला हिस्सा खुला हुआ है. इसलिए वहां अकसर जंगली जानवर आते रहते हैं. कॉलोनी में एक गुलदार देखा गया है इसकी जानकारी उन्हें मिली है. स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इस बारे में पार्क डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया है. गुलदार के कॉलोनी में आने वाले रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बताया गया है. ताकि लोगों को डर खत्म हो सके.

Last Updated : Aug 1, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details