हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का दस्तक लगातार जारी है. गुरुवार देर रात जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में एक गुलदार घुस आया और गाय के बछड़े पर हमला (Leopard attacked cattle in haridwar) कर दिया. वहीं, यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को दी गई.
बता दें कि यह घटना हरिद्वार की जीडी पुरम कॉलोनी की है. जहां गुलदार ने बछड़े पर हमला किया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.