उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवारों पर गुलदार ने किया हमला, बाल-बाल बची जान - Haridwar News

प्रदेश में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुलदार के राजाजी पार्क के समीप रिहायशी इलाकों में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है.

गुलदार राहगीरों पर कर रहा हमला.

By

Published : Nov 12, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:48 AM IST

हरिद्वार:प्रदेश में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं खबर है कि राजाजी पार्क के समीप एक आदमखोर गुलदार ने सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों पर हमला किया. गनीमत रही कि बाइक सवार युवक इस आदमखोर गुलदार के शिकंजे में नहीं आए. भेल से गुजर रहे राहगीर इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने.

क्षेत्र के लोग आदमखोर गुलदार के दिखाई देने से खौफजदा हैं. वहीं, वन विभाग को अभी तक गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.

बता दें कि भेल क्षेत्र में कुछ दिन पहले आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था. वन प्रभाग को लगातार इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आने की सूचना मिल रही है. लेकिन आदमखोर गुलदार वन प्रभाग की पकड़ में नहीं आ रहा है. वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कई पिंजरे भी लगाए गए हैं.

पढ़ें-मौत के कुएं में करतब दिखाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, VIDEO वायरल

अभी तक वन प्रभाग गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित रहा है. गनीमत रही कि ताजा हमले में बाइक सवार युवक गुलदार के हमले से बाल-बाल बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details