उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देखें, हरिद्वार में गुलदार के चंगुल से कैसे बचकर भागा 'शिकार', कोटद्वार में भी घूमता दिखा 'आतंक' - कोटद्वार में गुलदार की दस्तक

उत्तराखंड के हरिद्वार और पौड़ी जिले से गुलदार के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं. दोनों इलाकों में गुलदार रिहायशी इलाकों में घूम रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में तो गुलदार स्कूल के मुख्य मार्ग पर चलहकदमी करते हुए दिखाई दिया है.

leopard attack
गुलदार

By

Published : Jul 19, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 5:14 PM IST

हरिद्वार/कोटद्वार: उत्तराखंड में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुसकर इंसानों और आवारा कुत्तों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही दो मामले हरिद्वार और पौड़ी जिले के कोटद्वार से सामने आए हैं. हरिद्वार में जहां गुलदार ने रिहायशी इलाके में कुत्ते को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया तो वहीं कोटद्वार में गुलदार स्कूल के मुख्य मार्ग पर घूमता हुआ दिखाई दिया. दोनों ही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं.

CCTV में कैद हुआ गुलदार:हरिद्वार की घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. कोतवाली रानीपुर के सुमन नगर इलाके में सड़क पर कुत्ता घूम रहा था, तभी पीछे से एक गुलदार आता है और कुत्ते को अपना शिकार बनाने का प्रयास करता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 20 साल में बाघों ने किया 40 इंसानों का शिकार, बाइक वालों से है खास दुश्मनी!

CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुलदार कुत्ते को दबोच भी लेता है, लेकिन जैसे ही गुलदार की पकड़ हल्की होती कुत्ता उसके चुंगल से निकलकर भाग जाता है. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इलाके में गुलदार की दस्तक से लोग काफी डरे हुए हैं.
पढ़ें-गौशाला में घुसे गुलदार को पिंजरे में किया कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

स्कूली छात्र डरे:वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी गुलदार की दस्तक है. यहां तो गुलदार पहले ही कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कोटद्वार के पौठाणी में इंटर कॉलेज के मुख्य मार्ग पर बीते दो तीन दिनों से गुलदार चहल कदमी करते हुए दिख रहा है. गुलदार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे छात्र काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों में भी दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र ही क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है.

Last Updated : Jul 19, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details