उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: नेत्री के बेटे ने रसूख तले 'कुचले' नियम, बर्थ-डे पर खूब मचाया हुड़दंग - रुड़की वायरल वीडियो

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गांव में एक राजनीतिक दल से जुड़ी नेत्री के बेटे ने अपने दोस्तों को इकट्ठा कर जन्मदिन की पार्टी मनाई. पार्टी के नाम पर दोस्तों के साथ बाइक पर सवार हो कर गांव भर में हुड़दंग भी मचाया.

roorkee
नेता के बेटे ने गांवभर में मचाया हुड़दंग

By

Published : Sep 3, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:51 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में लड़कों ने जन्मदिन पार्टी मनाई. फिर बाइक पर सवार हो कर जमकर हुड़दंग मचाया. इस पूरे दृश्य का कैमरे से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि जन्मदिन पार्टी एक राजनीतिक दल से जुड़ी नेत्री के बेटे द्वारा मनाई गयी है.

नेत्री के पुत्र ने जमकर मचाया हुड़दंग.

कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक आयोजनों, शादी और पार्टियों पर रोक लगा रखी है. ऐसे में एक राजनीतिक दल से जुड़ी नेत्री के बेटे ने कुछ लड़कों को एकत्र कर जन्मदिन पार्टी की और बाइकों से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए खूब हुड़दंग किया. उनका ये वीडियो इन दिनों में खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के इतिहास में पहली बार सीईओ की नियुक्ति, वीके यादव संभालेंगे पदभार

वहीं, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है. सीओ चंदन बिष्ट ने बताया कि इस मामले में साक्ष्य और जानकारी जुटाने के बाद कि मेहवड़ कलां निवासी महिला नेता के बेटे आसिफ और नदीम सहित 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अन्य युवकों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details