रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में लड़कों ने जन्मदिन पार्टी मनाई. फिर बाइक पर सवार हो कर जमकर हुड़दंग मचाया. इस पूरे दृश्य का कैमरे से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि जन्मदिन पार्टी एक राजनीतिक दल से जुड़ी नेत्री के बेटे द्वारा मनाई गयी है.
कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक आयोजनों, शादी और पार्टियों पर रोक लगा रखी है. ऐसे में एक राजनीतिक दल से जुड़ी नेत्री के बेटे ने कुछ लड़कों को एकत्र कर जन्मदिन पार्टी की और बाइकों से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए खूब हुड़दंग किया. उनका ये वीडियो इन दिनों में खूब वायरल हो रहा है.