उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप - हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शनिवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बीजेपी हार के डर से पंचायत चुनावों को टाल रही है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

By

Published : Jul 30, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:01 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज हरिद्वार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुंचे, जहां उन्होंने अनेक मुद्दों पर पत्रकारों से बात की.

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के ही एक विधायक ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया था. कांग्रेस का एक वोट एनडीएम उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को गया था. इस पर जब यशपाल आर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है. जैसे ही उसके बारे में पता चलेगा पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव
पढ़ें- महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए

वहीं हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अगस्त महीने में पंचायत चुनाव हो जाने चाहिए. लेकिन बीजेपी हार के डर से चुनाव कराने से कतरा रही है. सरकार के दबाव में अधिकारियों ने परिसीमन के साथ-साथ आरक्षण की सूची में भी गड़बड़ी की है. सामान्य सीटों को आरक्षित कर दिया गया और कई आरक्षित सीटों को सामान्य कर दिया गया. यशपाल आर्य ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण ओबीसी वर्ग को आरक्षण से वंचित रखा गया है, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देशित कर उनका हक देने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details