उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: नायब तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - Naib Tehsildar in Uttarakhand

लक्सर में वकीलों ने नायब तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Laksar News
नायब तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 17, 2020, 6:24 PM IST

लक्सर: एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और अधिवक्ताओं ने टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए लक्सर तहसील में नायब तहसीलदार के नियुक्ति की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले कई माह से लक्सर तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार का पद खाली पड़ा है. जिसके चलते कई कामकाज ठप पड़े हैं.

क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों फरियादियों को हर रोज बिना काम कराए वापस लौटना पड़ रहा है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सफ्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार की 'किलर' सड़कें, कर रहीं कोख सूनी!

वहीं, एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि नायब तहसीलदार की नियुक्ति न होने से कामकाज प्रभावित हो रहे है. इस बाबत जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है. जल्द ही नायब तहसीलदार की नियुक्ति कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details