लक्सर: एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और अधिवक्ताओं ने टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए लक्सर तहसील में नायब तहसीलदार के नियुक्ति की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले कई माह से लक्सर तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार का पद खाली पड़ा है. जिसके चलते कई कामकाज ठप पड़े हैं.
क्षेत्र से आने वाले सैकड़ों फरियादियों को हर रोज बिना काम कराए वापस लौटना पड़ रहा है. ऐसे में अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सफ्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.