उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Roorkee Police Action

रुड़की के पुरानी तहसील के पास देर रात एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 10, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 10:19 AM IST

रुड़की: देर रात पुरानी तहसील के पास अज्ञात बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

अधिवक्ता, मोहम्मद उस्मान टांडा भनेड़ा गांव के रहने वाले थे. वे अपनी पत्नी अंजुम के साथ रुड़की के पुरानी तहसील के पास लंबे समय से रह रहे थे. घटना उस वक्त घटी जब अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान किसी कार्य से अपने स्कूटर से घर से बाहर निकले थे.

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

पढ़ें: उत्तराखंड : नैनीताल की पहाड़ियों में मिली 200 मीटर लंबी भूमिगत झील, जानें क्यों है खतरा

देर रात जब वो वापस लौटकर घर के गेट के बाहर पहुंचे ही थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details