उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने में नाकाम वन महकमा,  दहशत में लोग - नरभक्षी गुलदार

भेल क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार को पकड़ने में लगातार नाकाम हो रहा वन प्रभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे लगाए हैं. वन विभाग द्वारा टीमें भी गठित की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका है.

नरभक्षी गुलदार का आतंक.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:06 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के भेल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके नरभक्षी गुलदार की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. गुलदार के रिहायशी इलाकों में आ जाने के कारण वन प्रभाग इसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, भेल फैक्ट्री के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने वन मंत्री, जिलाधिकारी और डीएफओ को लोगों गुलदार से निजात दिलाने के लिए नोटिस भेजा है. साथ ही कोई अनहोनी होने पर तीनों की जिम्मेदारी होने की बात कही है.

नरभक्षी गुलदार का आतंक.

अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि गुलदार रिहायशी इलाके में लगातार आ रहा है, यहां छोटे-2 बच्चे भी गुजरते हैं. साथ ही यहां कई कंपनियां भी हैं, जहां पर हजारों लोग काम करते हैं. लेकिन, वन मंत्री हरिद्वार जिलाधिकारी और डीएफओ प्रभाग का ध्यान इस तरफ नहीं है. जबकि गुलदार कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

डीएफओ वन प्रभाग आकाश वर्मा ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व की काफी सीमा बीएचएल हरिद्वार से लगी हुई है. इस क्षेत्र में जंगली जानवरों को रोकने के लिए एक दीवार भी बनाई गई है. कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण वन जीव रात्रि के समय में रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. आबादी क्षेत्र में लगातार आ रहे गुलदार को पकड़ने के लिए कई जगह कैमरे भी लगाए गए हैं. गुलदार को पकड़ने के लिए वन प्रभाग द्वारा चार टीमें बनाई गई हैं, जो इसके आने जाने पर निगरानी रख रही हैं. शाम होने पर हमारे द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details