उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर परिसर में मिला वकील का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज - हनुमान मंदिर परिसर में वकील की मौत

हनुमान मंदिर में मिले शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Lawyer murder case
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Feb 26, 2021, 3:46 PM IST

हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में मनसा देवी हिल बाईपास पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक कमरे में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की.

वकील का शव मिला

पढ़ें-एक ही दिन में दो किशोरियां और एक बुजुर्ग लापता, पुलिस तलाश में जुटी

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त देवेंद्र शर्मा उर्फ शिवा के रूप में हुई जो मंदिर के स्वामी और अधिवक्ता थे. हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मनसा देवी हिल बाईपास पर हनुमान जी के मंदिर के बराबर में एक कमरा है. उसी कमरे में देवेंद्र शर्मा उर्फ शिवा जो पेशे से अधिवक्ता थे, वो रहा करते थे. उन्हीं का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला है. शिवा की बॉडी पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं है. ऐसे में अभी भी कुछ भी कहना मुश्किल है कि उनकी मौत कैसे हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details