उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर चला पीला पंजा, विरोध में रोड जाम, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा - Syed Baba Roshan Ali Shah Dargah

हरिद्वार में सय्यद बाबा रोशन अली शाह दरगाह सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी है. जिसे आज हटाया गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध करने वालों को खदेड़ा.

Syed Baba Roshan Ali Shah Dargah
बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर चला पीला पंजा

By

Published : Jun 12, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 8:32 PM IST

बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर चला पीला पंजा

हरिद्वार: उत्तराखंड में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज बहादराबाद गंगनहर पटरी पर सिंचाई विभाग की संपत्ति पर बनी सय्यद बाबा रोशन अली शाह दरगाह पर प्रशासन का पीला पंजा चला. दरगाह तोड़े जाने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम भी की. जिसके बाद पुलिस ने विरोध करने वालों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा. इसके बाद फिर ध्वस्तिकरण का काम पूरा किया गया.

बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर चला पीला पंजा

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया हरिद्वार गंगनहर पटरी पर अवैध रूप से मजार बनाई गई उसे चेक किया गया. यहां व्यवसायिक आड़ में जो निर्माण किया गया है उसे शासन, हाईकोर्ट और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के क्रम में हटया जाना आवश्यक है.

विरोध करने मौके पर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग

उसी क्रम में आज विजिट किया गया. मजार से जुड़े लोगों के साथ और सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने बताया भविष्य में सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि इस पर कोई अतिक्रमण ना करें.

पुलिस ने विरोध करने वालों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा

पढ़ें-सरकारी भूमि अतिक्रमण मामले में CM धामी सख्त, सभी विभागों को जमीनों का ब्यौरा रखने के निर्देश

सीओ सदर निहारिका सेमवाल ने बताया अवैध स्ट्रक्चर को हटाया जा रहा है. आज गंगनहर पटरी पर भी अतिक्रमण हटाया गया. यहां पर एहतियातन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स बुलाई गई. लां एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाने के लिए फोर्स बुलाई गई है.

पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा प्रशासन

बता दें कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने पिरान कलियर की पीर गैब अली शाह दरगाह को नोटिस जारी किया था. जिसमें सिंचाई विभाग ने 24 घंटे के अंदर दरगाह को हटाने के निर्देश दिये थे. नोटिस के बाद दरगाह के खादिमों में हड़कंप मचा. उन्होंने कहा ये दरगाह अंग्रेजों के शासनकाल से यहां है.उत्तराखंड में चल रहे अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान में 200 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खाली करा ली गई है. इसमें अवैध धार्मिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बाबा रोशन अली शाह दरगाह को ध्वस्त किया गया

पढ़ें-तीखी नोकझोंक के बीच हरिद्वार में अवैध धार्मिक स्थलों पर गरजा बुलडोजर, सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, हो-हल्ले के बीच हुआ एक्शन

Last Updated : Jun 12, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details