उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीला सड़क हादसा: एसडीओ आलोकी का हरिद्वार में किया गया अंतिम संस्कार, पति ने दी मुखाग्नि - चीला सड़क हादसा

Cheela road accident चीला सड़क हादसा में जान गंवाने वाली वन विभाग की अधिकारी आलोकी का आज 11 जनवरी सोमवार को हरिद्वार में गंगा किनारे अंतिम संस्कार किया गया. आलोकी के पति और बहन ने बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 7:12 PM IST

हरिद्वार:ऋषिकेश के पास चीला रेंज में बीती आठ जनवरी को सड़क हादसे का शिकार हुई वन विभाग की महिला अधिकारी आलोकी का आज 11 जनवरी को हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. आलोकी को उनके पति समीर चौधरी और बहन के बेटे ने मुखाग्नि दी. महिला अधिकारी आलोकी की अंतिम यात्रा में प्रशासन और वन विभाग के आलाधिकारी भी शामिल हुए. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने महिला अधिकारी आलोकी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि बीते सोमवार आठ जनवरी को राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी ऋषिकेश से लगती चीला रेंज में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल रहे थे, जिसमें ड्राइवर से अलग वन विभाग के 9 कर्मचारी सवार थे. इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल लेते हुए सभी अधिकारी हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में चीला के पास वाहन का टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर पलट गई थी. इस हादसे में दो अधिकारियों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं गाड़ी में मौजूद एसडीओ आलोकी चीला नहर में गिर गई थी, जिनका पार्थिव शरीर आज 11 गुरुवार यानी घटना के चौथे दिन मिला. जिनका आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें-'रिस्क नहीं लेना है सर, झटके में गिर गए तो...' तभी टकरा गई इंटरसेप्टर, देखिए चीला हादसे का वीडियो

इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए थे, जिनका ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है. वहीं इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि व्हीकल कंपनी और ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वो खुद भी गाड़ी का ट्रायल कर चुके हैं. मामले की तकनीकि जांच की जा रही है. जांच के बाद सभी कारण स्पष्ट हो सकेंगे. विभाग ने अपने 5 होनहार अधिकारियों को खोया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details