लक्सर:बीते चार महीने से घर से लापता एक दिव्यांग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं, अपने बेटे की बरामदगी को लेकर परिजन पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में परिजन ने गांव के दो युवकों पर आरोप लगाया है.
दिव्यांग बेटे की तलाश के लिए भटक रहे परिजन. बता दें कि लक्सर क्षेत्र के निरोजपुर गांव निवासी ताहिर ने खानपुर थाने में 9 मार्च को अपने मूकबधिर पुत्र जावेद (19 साल) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि 2 मार्च को उनके बेटे ताहिर को गांव का ही एक ठेकेदार अखलाक व उसका बेटा आमीर अपने साथ मजदूरी कराने के लिए एक प्राथमिक स्कूल ले गया था. लेकिन देर शाम तक जावेद घर नहीं लौटा.
पढ़ें-मसूरी में 'वुमेन टॉक' कार्यक्रम का मशहूर लेखक गणेश सैली ने किया उद्घाटन
वहीं, जब पीड़ित ने गांव के ठेकेदार अखलाक से जाकर पूछा तो उसने गोलमोल जवाब देकर उन्हें लौटा दिया. जबकि, पीड़िता पिता ने गांव के ही ठेकेदार और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मूकबधिर को इन्हें लोगों ने कहीं बेच दिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने खानपुर थाने में भी की है.
उधर, चार महीने बीत जाने के बाद भी लापता ताहिर का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार एसएसपी हरिद्वार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पुलिस जगह-जगह लापता लड़के की तलाश कर रही है. शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.