उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः खनन माफिया के आगे प्रशासन लाचार, बेखौफ होकर चीर रहे नदी का सीना

भगवानपुर में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन का कारोबार खूब फलफूल रहा है. प्रशासन उन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है.

खनन माफिया
खनन माफिया

By

Published : Jan 27, 2020, 10:52 AM IST

रुड़की:जहां एक तरफ सरकार जीरो टोलरेंस की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, मगर धरातल पर ये बातें कुछ और ही बयां करती है. पूरा मामला भगवानपुर तहसील का है, जहां सफेदपोश नेता कानून को ठेंगा दिखाकर सोलानी नदी के रेत से अपनी जमीन का भरान करा रहे हैं. साथ ही लोगों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

खनन माफिया का आतंक

भू-माफिया और खनन माफिया भगवानपुर क्षेत्र के सोलानी नदी में जमकर खनन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन भू-माफिया व खनन माफिया को नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. वहीं कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जहां एक और प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सोलानी नदी में खनन इस दावों की हवा निकाल रही है. शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबीमार दून अस्पताल का कौन करे इलाज, अब तो नर्सिंग स्टाफ भी जूझ रहा इस 'बीमारी' से

वहीं मामले में भगवानपुर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने एक्शन लेते हुए अवैध तरीके से हुए भरान कार्य रुकवाते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वास दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details