रुड़की:जहां एक तरफ सरकार जीरो टोलरेंस की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, मगर धरातल पर ये बातें कुछ और ही बयां करती है. पूरा मामला भगवानपुर तहसील का है, जहां सफेदपोश नेता कानून को ठेंगा दिखाकर सोलानी नदी के रेत से अपनी जमीन का भरान करा रहे हैं. साथ ही लोगों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
भू-माफिया और खनन माफिया भगवानपुर क्षेत्र के सोलानी नदी में जमकर खनन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन भू-माफिया व खनन माफिया को नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. वहीं कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जहां एक और प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सोलानी नदी में खनन इस दावों की हवा निकाल रही है. शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.