उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मनसा और चंडी देवी की पहाड़ियों पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग - मनसा देवी और चंडी देवी स्थित अंजनी माता मंदिर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा

हरिद्वार कई पहाड़ियों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. तेज बारिश की वजह से मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर लैंडस्लाइड हुआ है.

LANDSLIDE
मनसा और चंडी देवी की पहाड़ियों पर भूस्खलन.

By

Published : Jul 29, 2020, 6:09 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड का कहर जारी है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से लोग खौफजदा हैं. हरिद्वार में भी लैंडस्लाइड खतरा शहर पर मंडरा रहा है. हरिद्वार में तेज बारिश की वजह से मनसा देवी मंदिर मार्ग और अंजनी देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से यात्रा कर रहे श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. ETV BHARA ने अपनी खास रिपोर्ट में हरिद्वार शहर पर लैंडस्लाइड के खतरे का जिक्र किया था. शिवालिक पर्वत पर स्थित मां मनसा देवी के आसपास की पहाड़ियां लगातार दरक रही हैं. जिसकी वजह से पहाड़ियों के नीचे रहने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

मनसा और चंडी देवी की पहाड़ियों पर भूस्खलन.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार शहर पर 'पहाड़' का खतरा, तलहटी में 'फंसी' जान

मनसा देवी और चंडी देवी स्थित अंजनी माता मंदिर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा आने की वजह से बाधित हो गया है. हालांकि श्रद्धालुओं की कम संख्या के चलते बड़ा हादसा टल गया. पहाड़ी दरकने के मामले में अंजनी देवी मंदिर प्रबंधन का कहना है पूरी पहाड़ी दरक गई है, जिसकी वजह से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है. यात्रियों के लिए मार्ग पर रखी दो बेंच भी ध्वस्त हो गई हैं. पिछले दो वर्षों से लगातार इसी तरह के हालात बन रहे हैं. स्थानीय प्रशासन को कई बार समस्या की जानकारी दी गई. लेकिन उसका आज तक कोई उपाय नहीं हो पाया है.

वहीं, मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मार्ग पर बारिश के सीजन में खतरा बना रहता है. श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर दर्शन-पूजन को आते हैं. ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा के उपाय करने चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details