उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी, दो लोगों को बेची 25 बीघा जमीन - रुड़की में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी

रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में 25 बीघा जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

25 bighas land fraud case in Rookee
रुड़की में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : May 12, 2022, 10:01 PM IST

रुड़की: भगवानपुर तहसील में बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 बीघा जमीन की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, साल 2021 में दिल्ली निवासी प्रवीण कोहली ने असद खान से 25 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसके बाद असद खान ने जमीन किसी और व्यक्ति को बेच दी. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष ने बुग्गावाला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मामले में बुग्गावाला थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा दिल्ली निवासी प्रवीण कोहली ने थाने में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया लाल वाला फार्म हाउस के मालिक असद खान ने उन्हें 25 बीघा जमीन बेची थी. जिसका उन्होंने 70 लाख रुपये कैश और 25 लाख रुपए चेक के माध्यम से भुगतान किया था, लेकिन असद खान ने यही जमीन किसी और को भी बेच दी. उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक के करीबी पर 1.65 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details