रुड़की: चकबंदी विभाग के अधिकारी अपनी ड्यूटी को लेकर कितने मुस्तैद हैं, इसका अंदाजा आप इस खबर को पढ़ कर लगा सकते हैं. चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने भोगपुर गांव में 90 साल के बुजुर्ग किसान के घर पर ही चक लगा दिया और उसे गिराने पहुंच गए. पूरा माजरा समझ बुजुर्ग किसान ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटा और चकबंदी अधिकारी दीवान सिंह नेगी के कार्यालय में धरने पर बैठ गए.
किसान लक्ष्मण सिंह का कहना है कि उनके पास लगभग एक बीघा जमीन है, जिस पर उसका घर भी है. गांव के ही सतेंद्र कुमार ने चकबंदी अधिकारियों से मिलीभगत कर घर पर चक लगवा दिया. जिसकी वजह से वो मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. उनके दोनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे में पति-पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं. गलत तरीके से चक लगाकर अधिकारियों ने उनके घर को तोड़ने की कोशिश की.