हरिद्वार: धर्मनगरी में होने वाले महाकुंभ के नोटिफिकेशन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरणों में प्रवेश कर रही हैं. कुंभ में आने वाले संतों के लिए भूमि के आवंटन का कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, सोमवार को अपर मेला अधिकारी अपने स्टाफ के साथ बैरागी कैंप पहुंचे. उन्होंने संतों को दी जाने वाली भूमि की नापतौल करवाई.
बता दें कि कुंभ 2021 में अब कुछ ही समय शेष बचा है. कुंभ में आने वाले संत अब हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं. पूर्व में बैरागी संतों और शंकराचार्य द्वारा भूमि के आवंटन को लेकर सरकार और मेला प्रशासन को कई बार नाराजगी व्यक्त की गई थी. नए मुख्यमंत्री के आने के बाद अब कार्य में तेजी आती दिखाई दे रही है. वहीं, इस क्रम में सोमवार को मेला प्राधिकरण की ओर से अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह अपने स्टाफ के साथ बैरागी कैंप पहुंचे. उन्होंने बैरागियों को दी जाने वाली भूमि की नापतौल करवाई.