लक्सर:कोतवाली क्षेत्र लक्सर में लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में दो युवक उसका पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर से लापता था युवक:गौर हो कि लापता युवक का टिहरी के व्यासी मार्ग पर खाई में शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का नाम विशाल बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 19 साल थी. विशाल लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सर गांव का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. विशाल के परिजनों के मुताबिक 2 दिन पहले वह रात को गाड़ी लेकर घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी.
पढ़ें-Tehri Murder Case: 8 नेपालियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार