उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल नरेन फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे लक्सर के यज्ञ भसीन, पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ - lead role in Bal Naren

कंगना रनौत की फिल्म पंगा से सुर्खियों में आने वाले बाल कलाकार यज्ञ भसीन जल्द फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यज्ञ भसीन बाल नरेन फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बाल नरेन फिल्म में लक्सर के यज्ञ भसीन स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे.

Laksar's Yagya Bhasin will be seen in the lead role in Bal Naren
बाल नरेन फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे लक्सर के यज्ञ भसीन

By

Published : Oct 2, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 5:54 PM IST

लक्सर: यज्ञ भसीन (Child artist Yagya Bhasin) बॉलीवुड की दुनिया में निरंतर कामयाबी की सीढ़ियों को पर करते चले जा रहे हैं. कंगना रनौत की फिल्म पंगा (Kangana Ranaut film Panga) में काम कर चुके यज्ञ अब 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म बाल नरेन (Yagya Bhasin of Laksarin the movie Bal Naren) में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता दीपक मुकुट द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है. ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब यज्ञ और अन्य फिल्म से जुड़े कलाकार प्रमोशन में जुटे हैं.

बता दें कि यज्ञ भसीन के पिता दीपक भसीन हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले हैं. लक्सर निवासी सोनिया ठकराल से उनका विवाह हुआ है. दीपक नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे. जब बेटे ने उनसे एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की उन्होंने अपने बेटे के लिए नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद वे बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई पहुंच गए. वहां पर उन्होंने बेटे को एक्टर बनाने के लिए संघर्ष किया. धीरे धीरे दीपक का संघर्ष रंग लाने लगा. उनके बेटे यज्ञ को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिला.

बाल नरेन फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे लक्सर के यज्ञ भसीन

पढ़ें-बाल कलाकार यज्ञ भसीन को महसूस हुई उत्तराखंड के बच्चों की पीड़ा, CM धामी से की ये अपील

यज्ञ 'मेरे साईं' के अलावा सीआईडी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कृष्णा चली लंदन जैसे सीरियलो में भी काम कर चुके हैं. इसके बाद यज्ञ के हुनर को बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने भांप लिया. यज्ञ 24 जनवरी 2020 को उनको फिल्म पंगा में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में यज्ञ कंगना रनौत के बेटे के रोल में नजर आए. उस समय उनके किरदार को खूब सराहा गया.

पढ़ें-हरिद्वार में हैं कंगना के ऑन-स्क्रीन बेटे यज्ञ भसीन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा

पंगा मूवी के बाद बाद यज्ञ ने मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद यज्ञ भसीन ने एक के बाद एक बड़े सीरियल और एड में काम किया. अब एक बार फिर से यज्ञ भसीन को बॉलीवुड की बड़ी मूवी में मुख्य किरदार निभाने का काम मिला है. 14 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. यज्ञ और पिता दीपक भसीन ने लक्सर के लोगों से भी इस फिल्म का प्रचार प्रसार करने की अपील की है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details