लक्सर: यज्ञ भसीन (Child artist Yagya Bhasin) बॉलीवुड की दुनिया में निरंतर कामयाबी की सीढ़ियों को पर करते चले जा रहे हैं. कंगना रनौत की फिल्म पंगा (Kangana Ranaut film Panga) में काम कर चुके यज्ञ अब 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म बाल नरेन (Yagya Bhasin of Laksarin the movie Bal Naren) में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता दीपक मुकुट द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है. ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. अब यज्ञ और अन्य फिल्म से जुड़े कलाकार प्रमोशन में जुटे हैं.
बता दें कि यज्ञ भसीन के पिता दीपक भसीन हरिद्वार जिले के लक्सर के रहने वाले हैं. लक्सर निवासी सोनिया ठकराल से उनका विवाह हुआ है. दीपक नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे. जब बेटे ने उनसे एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की उन्होंने अपने बेटे के लिए नौकरी छोड़ दी. जिसके बाद वे बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई पहुंच गए. वहां पर उन्होंने बेटे को एक्टर बनाने के लिए संघर्ष किया. धीरे धीरे दीपक का संघर्ष रंग लाने लगा. उनके बेटे यज्ञ को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिला.
पढ़ें-बाल कलाकार यज्ञ भसीन को महसूस हुई उत्तराखंड के बच्चों की पीड़ा, CM धामी से की ये अपील