लक्सरःशहर के पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट्ट में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जानकारी के अनुसार गांव में स्थित एक वॉटर सप्लाई कंपनी में कार्यरत तनवीर की कम्पनी मालिक के लड़के ने पिटाई कर दी. तनवीर पैसे लेने कम्पनी मालिक के पास गया था. कम्पनी में मालिक नहीं मिला तो तनवीर ने कंपनी मालिक के लड़के हर्ष चौधरी से अपने पैसों की मांग की.
इस पर कम्पनी मालिक का लड़का हर्ष चौधरी आग बबूला हो गया और तनवीर को अपने ऑफिस में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगा. तनवीर ने अपनी मदद के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ता टिंकू को बुलाया.