उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसे मांगने पर मालिक के लड़के ने की कर्मचारी की पिटाई, भीम आर्मी ने थाने में किया हंगामा - लक्सर न्यूज

वॉटर सप्लाई कंपनी के मालिक के बेटे ने बकाया पैसा मांगने पर अपने कर्मचारी की पिटाई कर दी.

मारपीट

By

Published : Sep 9, 2019, 1:18 PM IST

लक्सरःशहर के पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट्ट में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जानकारी के अनुसार गांव में स्थित एक वॉटर सप्लाई कंपनी में कार्यरत तनवीर की कम्पनी मालिक के लड़के ने पिटाई कर दी. तनवीर पैसे लेने कम्पनी मालिक के पास गया था. कम्पनी में मालिक नहीं मिला तो तनवीर ने कंपनी मालिक के लड़के हर्ष चौधरी से अपने पैसों की मांग की.

इस पर कम्पनी मालिक का लड़का हर्ष चौधरी आग बबूला हो गया और तनवीर को अपने ऑफिस में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगा. तनवीर ने अपनी मदद के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ता टिंकू को बुलाया.

कर्मचारी से मारपीट.

यह भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव: कुमाऊं के 47 महाविद्यालयों में आज होंगे छात्रसंघ चुनाव , शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद

जिसमें हर्ष चौधरी ने भीम आर्मी कार्यकर्ता पर भी हमला कर दिया. भीम आर्मी कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना जब अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लगी तो भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकताओं ने पथरी थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की.

दूसरी ओर इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details