उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: व्यापारियों ने लगाई दुकान खोलने की गुहार

लक्सर के व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर बाजार खोलने की मांग की है.

laksar
व्यापारियों ने लगाई दुकान खोलने की गुहार

By

Published : May 13, 2020, 10:38 PM IST

Updated : May 26, 2020, 2:54 PM IST

लक्सर:लॉकडाउन में दुकानों के बंद होने से व्यापारी परेशान हैं. अपनी समस्याओं को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को ऑड ईवन के आधार पर खोलने की मांग की.

लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के साथ प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पूरन सिंह राणा से मुलाकात की. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन को लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी दुकानों के खुलने के आसार नहीं दिखायी दे रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कपड़े, गिफ्ट्स, जूते-चप्पल, क्रॉकरी और मिठाई की दुकानें बंद हैं. जिसकी वजह से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

व्यापारी

पढ़ें:खटीमा: कूड़े का ढेर बनी सब्जी मंडी, पालिका अध्यक्ष ने दी सफाई

वहीं, व्यापारियों ने लक्सर बाजार में ऑड ईवन की तर्ज पर दुकानें खोलने का सुझाव एसडीएम को दिया है. व्यापारियों ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते व्यापारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. इसलिए व्यापारियों को दुकान खोलने का आदेश दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

Last Updated : May 26, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details