लक्सर:शासन की ओर से प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के चलते इस दिन केवल खानापूर्ति होती नजर आ रही है. इसी क्रम में नगर में तहसील दिवस के मौके पर जनता की मात्र 24 शिकायतें दर्ज की गईं. जिनमें से महज 8 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका.
बता दें कि प्रचार-प्रसार की कमी के चलते तहसील दिवस का आयोजन महज औपचारिकता भर के लिए रह गया है. तहसील दिवस पर न तो संबंधित अधिकारी पहुंच रहे हैं. ना ही जन शिकायतों का निस्तारण हो पाता है. यही कारण है कि प्रत्येक तहसील दिवस पर महज गिनती की समस्या ही दर्ज की जाती हैं.
तहसील दिवस को लेकर अधिकारियों के नकारात्मक रवैये का सबब झेल रही जनता. मंगलवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में महज 24 शिकायतें दर्ज की गईं. जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो सका. तहसील दिवस में लक्सर उप जिलाधिकारी के अलावा चिकित्सा अधीक्षक और कुछ अन्य विभागीय अधिकारी ही मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:पांच सितंबर तक सीबीआई कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम, विशेष अदालत का फैसला
वहीं लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि तहसील दिवस पर 24 शिकायतें दर्ज की गई हैं. जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है. अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है. साथ ही कहा कि जो कर्मचारी तहसील दिवस में नदारद थे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.